In an Anti smuggling operation, The Indian Coast Guard seized a drug laden Pakistan Vessel 'Al Madina' of the Jakhau Coast in Gujarat. A Total of 194 packets, suspected to be containing Rs.600 Crore worth of narcotics, were seized. The Indian Coast Guard chased the Pakistani Boat and succeeded in boarding despite rough sea conditions.
इंडियन कोस्ट गार्ड यानी की भारतीय तटरक्षकों ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है । गुजरात में समुद्री रास्ते से देश की घुसपैठ करने की कोशिश में लगे पाकिस्तानी बोट को कब्जे में ले लिया गया है । इस पाकिस्तानी बोट में करोड़ों के ड्रग्स थे जिनमें से कई को पकड़ने के डर से समुद्र में ही फेंक दिया गया था । बोट पर मौजूद लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है ।
#Indiancoastguard #Pakistaniboat #Drugsseized